दिल्ली 18 मार्च। ज्योति नगर इलाके में इंटरनेट मीडिया पर वीडियो लाइक करने पर मुनाफा होने के चक्कर में एक युवक ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे 5.90 लाख रुपये ठग लिए।
पीड़ित नवीन कुमार की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर सेल ने प्राथमिकी की है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, पुलिस उसके जरिये ठगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
निजी कंपनी में नौकरी करता है युवक
नवीन अपने परिवार के साथ ज्योति नगर में रहता है। वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह टेलीग्राम एप इस्तेमाल करता है। उसे एक मैसेज आया जिसमें बताया गया था कि इंटरनेट मीडिया पर वीडियो लाइक करने पर रुपये मिलेंगे। ठगों ने पीड़ित का भरोसा जीतने के लिए शुरूआत में उसे रुपये दिए। जब वह उनके झांसे में आ गया तो उसे टास्क देने लगे।
टास्क के नाम पर पीड़ित से रकम वसूलने लगे
टास्क के नाम पर वह पीड़ित से रकम वसूलने लगे। कुछ दिनों तक उन्होंने रकम का दोगुना मुनाफा दिया। उन्होंने पीड़ित से 5.90 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने जब रकम वापस मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया और अपने नंबर व टेलीग्राम आइडी भी बंद कर दी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी की।