जालंधर : पुलिस से मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का गुर्गा पम्मा जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा से चोरीशुदा गाड़ी में पुलिस एनकाउंटर में लगी गोली, पम्मा पर 19 केस दर्ज

जालंधर, 20 मई। यहां देहात पुलिस और खूंखार गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गुर्गे पम्मा के बीच मुठभेड़ हो गई। आदमपुर एरिया के गांव कालड़ा के मोड़ पर मुठभेड़ में गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा जख्मी हो गया। वह होशियारपुर के बिंजो एरिया का रहने वाला है। उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में करीब 19 केस दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक जख्मी पम्मा को सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती कराया गया। पुलिस उसे कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि वह इस एरिया में किस मकसद से आया था। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के मुताबिक मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई। डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच की टीम बनाई थी। टीम में एसआई अमनदीप वर्मा सहित अन्य मुलाजिम थे। सोमवार देर रात पम्मा की आदमपुर के पास मूवमेंट देखी गई थी। पुलिस ने तुरंत आदमपुर के पास ट्रैप बैरिकेडिंग की थी। गैंगस्टर ने दूर से ही पुलिस पार्टी को देख लिया। उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पम्मा वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पीछा कर उसके पैर में गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पुलिस ने उसके कब्जे से दो अवैध हथियार और 15 ग्राम हेरोइन और एक बोलेरो कैंपर गाड़ी कब्जे में ली। गाड़ी उसने अंबाला के पास से चोरी की थी। एसएसपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से 19 मामले दर्ज हैं। जिसमें नशा तस्करी, हथियार तस्करी, गाड़ियां चोरी, लूट सहित अन्य मामले शामिल हैं।

————

Leave a Comment