नशा तस्करी के आरोप में महिला को भी पुलिस ने किया काबू, दो अन्य आरोपी रायकोट से अरेस्ट
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव, 17 अप्रैल। देहात इलाके में जगरांव पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जोरदार मुहिम चला रखी है। इसी दौरान पुलिस ने महिला समेत नशा तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक थाना सदर जगरांव में लगते गांव छज्जनवाल की पंचायत ने गांव से नशे के खात्मे का बीड़ा उठाकर मिसाल कायम की। सरपंच शिंगारा सिंह व पंचायत सदस्यों ने बाकायदा ग्राम पंचायत के लैटर पैड पर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिय। जिसमें गांव के प्रभजोत सिंह पर हेरोइन बेचने का धंधा करने का आरोप लगाया। पुलिस पार्टी ने गांववालों की मौजूदगी में आरोपी प्रभजोत सिंह तीन ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर अरविंदर सिंह उर्फ पिंदा निवासी चिमना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दूसरी तरफ, पुलिस चौकी छपार की टीम ने राशिन रोड पर एक संदिग्ध महिला मनजीत कौर निवासी लताला को काबू किया। उसके द्वारा फेंकी बोरी से चार किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।
दो युवक भी नशा तस्करी में काबू :
थाना सिटी रायकोट की पुलिस ने सहबाजपुरा की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवक काबू किए। आरोपी धनवीर सिंह निवासी गुरु नानकपुरा और हरसेम लाल निवासी वाल्मिकी मोहल्ला रायकोट थे। उनसे लिफाफे से चार ग्राम हेरोइन व 20 नशीली खुली गोलियां मिलीं।
————–