पीड़िता महिला सरकारी मेडिकल कॉलेज में कर ली गईं दाखिल
चंडीगढ़, 25 मई। पड़ोसी राज्य हरियाणा में कोरोना के मरीज मिलने के बाद अब सिटी ब्यूटीफुल में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी। यहां स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सैक्टर 32 में एक 25 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाया गया। महिला को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। बताते हैं कि यह महिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी। जहां उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है, क्योंकि महिला को आम मरीजों के साथ ही भर्ती किया गया।
लापरवाही बरते जाने की चर्चा :
सूत्रों का कहना है कि मरीज को आईसीयू में सामान्य मरीजों के साथ रखा गया। जबकि ऐसे मरीजों को आमतौर पर अलग आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए। इससे सवाल उठता है कि जीएमसीएच में स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए कोई विशेष वार्ड बनाया गया है या नहीं। काबिलेजिक्र है कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पूरे देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में पीजीआई चंडीगढ़ ने भी कहा था कि कोरोना के मामले बढ़ने पर उनके पास आइसोलेशन वार्डों की पूरी तैयारी है।
हालांकि इस संबंध में अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जीपी धामी ने अलग ही तर्क दिया कि अस्पताल में कोई भी कोरोना का मरीज नहीं आया। यह तो स्वाइन फ्लू का मरीज है। ऐसे में लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या स्वाइन फ्लू संक्रमण वाली बीमारी नहीं है।
———–