गाड़ी का टायर फटने पर तस्करों ने भागने का प्रयास किया, चार को पुलिस ने दबोचा
गुरुग्राम, 11 मई। यहां आधी रात को गो-तस्करों ने शहर की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया। रातभर चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के दौरान गो-तस्करों ने गो रक्षकों और पुलिस की चलती गाड़ी से पत्थर फेंके।
जानकारी के मुताबिकि कई घंटे पीछा करने के बाद तस्करों की गाड़ी टायर फटने से पलट गई। जिसके बाद चार तस्करों को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों में कुख्यात गो-तस्कर खली और गुल्ला शामिल हैं, जो पहले भी इसी मामले में जेल जा चुके हैं। शनिवार की रात को गो रक्षक चमन खटाना को सूचना मिली कि कुछ गो तस्कर वजीराबाद गांव के पास स्टेडियम सर्विस लेन से गायों को चुराकर मेवात में गोकशी के लिए ले जाने की योजना बना रहे हैं।
भनक लगते ही गौ रक्षकों की टीम ने मोर्चा संभाला और तस्करों की गाड़ी का पीछा शुरू किया। उन्होंने तस्करों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। फिर पीछा कर रहे गो रक्षकों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। संयोग से कादरपुर में अचानक तस्करों की गाड़ी टायर फटने से पलट गई। तस्कर बाहर निकलकर भागने लगे। गो रक्षकों ने तुरंत चार तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया। हालांकि, तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गाड़ी में मौजूद गायों को भी गो रक्षकों ने सुरक्षित निकाला, जिनमें से कुछ घायल थीं।
वहीं, सूचना मिलते ही सेक्टर 65 थाना प्रभारी अजय वीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पलटी गाड़ी को सीधा करा घायल गोवंश को इलाज के लिए नजदीकी गोशाला भेजा। पुलिस ने चारों तस्करों को हिरासत में लेकर उनकी गाड़ी को भी जब्त कर ली। फरार तस्करों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी।
———–