पीड़िता वकील का आरोप, मुझे आरोपी ने धमकाया, जो चाहूं, वो करूंगा
हरियाणा, 25 मई। गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस के एक एसएचओ पर तीस हजारी कोर्ट की लेडी एडवोकेट ने दिल्ली में रेप, उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है। लेडी एडवोकेट ने कहा कि आरोपी एसएचओ ने उसे पूछताछ के बहाने रात को तीन बजे तक थाने में बिठाया।
पीड़िता ने शिकायत में इलजाम लगाया कि आरोपी एसएचओ लने उसे धमकाया कि तुम गुड़गांव में खड़ी हो, दिल्ली में नहीं। तुम्हें हमारी ताकत नहीं पता, मैं जो चाहूं करूंगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि सैक्टर-50 के एसएचओ सत्यवान ने आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि लेडी एडवोकेट मनगढंत और झूठे आरोप लगा रही है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में लेडी कॉन्स्टेबल से मारपीट का केस दर्ज है। जिससे बचने के लिए उसने ऐसा किया। वहीं दोनों मामलों को देखते हुए गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।