Listen to this article
जीरकपुर 21 April : पिछले कुछ दिनों से अमरनाथ यात्रा करने वाले लोगों की रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है। जिसके लिए उनका मेडिकल करवाना भी अनिवार्य होता है। जिसके लिए सेहत विभाग द्वारा कम्युनिटी सेहत के अंदर ढकोली में इनकी मेडिकल जांच करवाने की सुविधा शुरू कर दी थी। जानकारी के अनुसार पिछले पांच कामकाज के दिनों में कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र ढकोली में कल 98 अमरनाथ यात्रियों की मेडिकल जांच की गई है। यह काम यहां पर लगातार जारी है और आने वाले दिनों में इस संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है।