अंडर ट्रायल केस का आरोपी कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस मुलाजिम को धक्का देकर हो गया था फरार
चंडीगढ़, 20 अप्रैल। मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कांस्टेबल को चकमा देकर भागे हत्या के विचाराधीन कैदी रिंटू को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी कांवरदीप कौर ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई विशेष टीमें हुई बनाई थीं।
जानकारी के मुताबिक सैक्टर 31 थाना प्रभारी राजीव कुमार को सूचना मिली थी कि आरोपी हल्लोमाजरा में घूम रहा है। चौकी प्रभारी गुरविंदर ने टीम के साथ हल्लोमाजरा से आरोपी को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कमानीदार चाकू मिला। आरोपी रिंटू पहले भी पुलिस हिरासत से भाग गया था। आरोपी को वीरवार को बुड़ैल जेल से अंडर ट्रायल केस में मोहाली कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
पुलिस के अनुसार कांस्टेबल दलजीत जीरकपुर में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी रिंटू को चंडीगढ़ पुलिस की बस में मोहाली कोर्ट लेकर आया था। मोहाली कोर्ट में पेशी के बाद वह लखनौर क्रॉसिंग के पास खरड़ से बस के आने का इंतजार करने लगा। इस बीच रिंटू ने अपना हाथ छुड़ाया और उसे धक्का देकर नाले में कूद कर भाग गया था।
————