आप उम्मीदवार का फोकस विकास के एजेंडे पर, विपक्षी कोस रहे बस आप, केजरीवाल और मान को
लुधियाना, 21 अप्रैल। इन दिनों महानगर के लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के में दिलचस्प सियासी-माहौल बना है। सबसे पहले चुनावी-मैदान में उतरे राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा केवल विकास के एजेंडे पर फोकस कर रहे हैं। उनके बाद कांग्रेसी उम्मीदवार बने भारत भूषण आशु तो खुलकर नहीं बोले, लेकिन उनकी धर्मपत्नी व पूर्व कौंसलर ममता आशु ने आप पर ही निशाने साधे।
जबकि शिरोमणि अकाली दल-बादल की तरफ सीनियर एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया। हालांकि अकाली भी उनके हक में कुछ खास नहीं कर पा रहे। जबकि बीजेपी अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। फिर भी भाजपा नेता भी इस उप चुनाव को लेकर लगातार आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान और एमपी अरोड़ा पर सियासी-हमले कर रहे हैं।
सियासी-जानकारों की मानें तो आप उम्मीदवार अरोड़ा ने राज्यसभा सांसद बनने के बाद से लेकर अब तक नकारात्मक राजनीति से किनारा रखा है। उनका एजेंडा साफ नजर आता है, वह अपने कार्यकाल में कराए विकास कामों की ही इस उप चुनाव चर्चा करते हैं। विपक्षी नेताओं का नाम लेने तक से वह गुरेज करते नजर आते हैं। ऐसे में आम मतदाता भी अब चर्चा करने लगे हैं कि विपक्षी पार्टियों के पास इस उप चुनाव में कोई एजेंडा नहीं है। हद ये कि केंद्र में सत्ताधारी भाजपा तो राज्यसभा में भी हावी है, लेकिन उसके नेता आप सुप्रीमो केजरीवाल से खौफजदा लगते हैं। तभी उन्होंने जोरदारी से यह मुद्दा बनाया कि अरोड़ा को विधानसभा भेजकर केजरीवाल खुद पंजाब से राज्यसभा में जाना चाहते हैं।
वड़िंग, जाखड़ और बादल आप पर हमलावर :
लुधियाना वैस्ट में उप चुनाव को लेकर भी बात करते ही कांग्रेस प्रदेश प्रधान व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग छूटते ही आप पर हमलावर हो जाते हैं। इसी तरह भाजपा प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ भी इस मामले में आप पर ही निशाना साधते हैं। जबकि इस मुद्दे पर शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल के निशाने पर भी केजरीवाल ही रहते हैं।
————-