बिजली गुल होने पर दुकानदारों का प्रदर्शन, बोले-स्थिति ठीक नहीं हुई तो अधिकारियों के ऑफिस घेरेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 21 अप्रैल। जालंधर में रैणक बाजार के अंदर दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दुकानदारों का आरोप है कि बाजार में लाइट न आने से उनका भारी नुकसान हो रहा है। जिनकी दुकानें बड़ी हैं, उनका 2-2 हजार से ज्यादा का डीजल लग रहा है। इस दौरान मौके पर पहुंचे पार्षद शैरी चड्ढा ने दुकानदारों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और कहा कि अगर कल तक लाइट का पक्का हल नहीं निकलता तो हम बिजली विभाग के अधिकारियों के ऑफिस घेरेंगे। साथ ही उनकी भी लाइट बंद की जाएगी। जिससे उन्हें पता चल सके कि कोई गरीब व्यक्ति कैसे बिना लाइट के रहता है।

पंजाब में इससे बुरी सरकार कभी नहीं आई
पार्षद शैरी चड्ढा ने बताया कि बाजार में कई गरीब दुकानदार हैं, जिनका काम ही बिजली पर है। मगर वह कल से ही अपनी रोटी तक से वांछित हैं। पार्षद चड्ढा ने आगे कहा- रविवार से ही ये हाल है। रविवार बाजार के लिए आय का दिन होता है, छुट्टी के दिन ग्राहक ज्यादा आता है। मगर बिजली न होने के कारण सारा काम बरबाद हो गया। दुकानदारों के काम डाउन चले गए हैं।

Leave a Comment