पंजाब के सेहत मंत्री हेल्थ की लोगों को सलाह, घबराएं नहीं, सतर्क रहें
पंजाब, 25 मई। पड़ोसी राज्य हरियाणा में कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज मिलने से पंजाब सरकार भी अलर्ट-मोड पर है। सूबे के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक फिलहाल तक पंजाब में कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। सूबे के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट से चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह वायरस पहले वाले की तरह घातक भी नहीं है। उनके मुताबिक दिल्ली, केरल और हरियाणा में केस सामने आए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि जेएन.1 माइल्ड वैरिएंट है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। जितने भी मरीज अन्य राज्यों में आए हैं, उनमें से 98% अधिक डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सेहत मंत्री ने कहा कि जहां तक पंजाब की बात है, किसी भी तरह की इमरजेंसी से लड़ने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले पाकिस्तान से लड़ाई करके वार कैजुअल्टी आ जाए या कोविड आ जाए, हम पूरी तरह तैयार हैं। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
————-