अघोषित-डिप्टी सीएम अरोड़ा तैयार कर रहे अपनी कामयाबी का ट्रैक !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना वैस्ट के भूतपूर्व विधायक गोगी की पत्नी डॉ.सुखचैन बनीं पेडा की चेयरपरसन

लुधियाना, 22 अप्रैल। पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट की चेयरपरसन पूर्व कौंसलर डॉ.सुखचैन कौर बस्सी नियुक्त की गई हैं। वह लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के के भूतपूर्व विधायक गुरप्रीत गोगी की धर्मपत्नी हैं।

यहां काबिलेजिक्र है कि राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा आम आदमी पार्टी से लुधियाना वैस्ट सीट से उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके प्रयास से ही डॉ.सुखचैन को पेडा की चेयरपरसन बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सहमति जताई। इस दौरान नियुक्ति पत्र सौंपते के समय सीएम के ओएसडी राजबीर सिंह घुम्मन भी मौजूद रहे।

सबको साथ लेकर चल रहे अरोड़ा :

जानकारों की मानें तो समाजसेवी व उद्यमी संजीवअरोड़ा यूं तो आप के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद से पॉजेटिव-पॉलिटिक्स के कायल रहे हैं। उनको पंजाब के अघोषित डिप्टी सीएम के तौर पर भी देखा जा रहा है। भूतपूर्व विधायक गोगी की धर्मपत्नी को पेडा चेयरपरसन बनवाने के पीछे उनकी पार्टी में सबको साथ लेकर चलने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इसके पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आप में आए पूर्व कौंसलर सतविंदर सिंह जवद्दी के बेटे अमरिंदर पाल सिंह उर्फ एमपी जवद्दी को पार्टी की यूथ विंग का जिला प्रधान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी तरह, एमपी अरोड़ा लगातार उपेक्षित माने जा रहे या पार्टी के कर्मठ नेताओं और वर्करों को तरजीह दे रहे हैं।

—————

Leave a Comment