अंबाला : बाइक सवार बदमाशों ने नारायणगढ़ में गोयल स्वीट्स रेस्टोरेंट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेखौफ बदमाशों के यह वारदात करने से इलाके में दहशत का माहौल

अंबाला, 24 मई। यहां नारायणगढ़ में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने दहशत फैलाकर कारोबारियों को डराने की जुर्रत की। शनिवार सुबह करीब 8 बजे गोयल स्वीट्स रेस्टोरेंट पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। बताते है कि गोयल स्वीट्स रेस्टोरेंट के संचालक को पहले धमकी भरा फोन आ चुका था। इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। लोगों के मुताबिक, बाइक सवार दो से तीन बदमाशों ने रेस्टोरेंट के बाहर आकर अंधाधुंध फायरिंग की और तेजी से फरार हो गए। घटना के समय रेस्टोरेंट में मौजूद लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे बरामद कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।

——–

Leave a Comment