watch-tv

जीरकपुर पिछले 18 घंटे से बिजली को तरसे एकता विहार कॉलोनी के निवासी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राम धीमान

जीरकपुर 31 July : एक तरफ तो पंजाब सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती नहीं थकती और अगर इसको लेकर जमीनी स्तर पर पता किया जाए तो लोगों को बिजली आपूर्ति के लिए अपने इनवर्टर अथवा जनरेटर पर निर्भर रहना पड़ रहा है क्योंकि बिजली का इतना बुरा हाल है के पता ही नहीं चलता कि कब बिजली चली जाए अघोषित बिजली काटने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है।

आज ऐसा ही मामला बाल्टन क्षेत्र के एकता विहार में सामने आया है जहां पर पिछले 18 घंटे से लोग बिजली को तरस रहे हैं फ्रिज का ठंडा पानी पीना तो दूर उनको पंखे की हवा भी नसीब नहीं हो रही है जिसके चलते क्षेत्र निवासियों ने इकट्ठे होकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की इस मौके बात करते हुए स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि बीती रात 8:00 बजे बिजली चली गई जब आधा घंटा बिजली ना आए तो क्षेत्र निवासियों ने बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन करना शुरू कर दिया लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद रात को करीब 10:30 बजे लाइट आ गई और 11:30 बजे फिर से लाइट चली गई फिर से लाइट जाने के बाद लोगों ने दोबारा हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन करना शुरू कर दिया लेकिन फोन कनेक्ट ही नहीं हो रहा था जिसके चलते पूरी रात लोग परेशान होते रहे। स्थानीय निवासियों के अनुसार वह सुबह से बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली चलने की गुहार लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद दोपहर को करीब 12:30 बजे बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे और अपने साथ एक ट्रांसफार्मर भी लेकर आए इसके बाद मौके पर बैठकर बिजली कर्मी क्रेन का इंतजार करने लगे ताकि उसे क्रेन से उसे ट्रांसफार्मर को उठाकर खंभे पर चढ़ाया जा सके लेकिन 4:00 बजे तक मौके पर कोई क्रेन नहीं पहुंची। स्थानीय निवासियों मुकेश दास,हरिश सिंह, सुरजीत सिंह, बलविंदर क्वात्रा, संजय बंसल, टीटू और एसपी डोगरा ने कहा कि अगर इतने घंटे क्रेन ही नहीं आनी थी तो वहां पर ट्रांसफार्मर का क्या काम जब ट्रांसफार्मर क्रेन के बिना लग ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हम मुफ्त की बिजली नहीं चाहते हम बिजली के पैसे देने को हर समय तैयार है लेकिन हमें 24 घंटे बिजली में मिलनी चाहिए अब 24 घंटे बिजली देने वाला मुख्यमंत्री कहां है अगर मुख्यमंत्री हमारी तरह 18 घंटे बिना बिजली के रह सकता है तो हम 20 घंटे तक भी बिना बिजली के रहने को तैयार है। जब मुख्यमंत्री के घर तथा दफ्तर में 24 घंटे बिजली रह सकती है तो जिन लोगों ने उनको मुख्यमंत्री बनाया है उनको भी तो 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए।

 

 

कोट्स ::::

एकता बिहार में ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसको अब लगाया जा रहा है। क्रेन मौके पर पहुंच चुकी है और हमारे कर्मचारी कम पर लगे हुए हैं। जल्द ही बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चला दी जाएगी।

 

आशीष कुमार, जेई, पीएसपीसीएल।

Leave a Comment