watch-tv

जीरकपुर पुलिस द्वारा ट्रेफिक पुलिस की मदद से वीआईपी रोड स्पेशल नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस द्वारा 28 ई चालान किए गए,शराब पीकर वाहन चलाने वाले चार लोगों के चालान कर उनके वाहन किए गए जब्त

जीरकपुर 01 Jan : नव वर्ष के मौके जीरकपुर पुलिस द्वारा ट्रेफिक पुलिस की मदद से वीआईपी रोड स्पेशल नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा 28 ई चालान किए गए। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले चार लोगों के चालान कर उनके वाहन जब्त किए गए। इसके इलावा पुलिस द्वारा सीट बैल्ट, बिना हेलमेट, बिना कागजों के घुम रहे 24 वाहनों सहित कुल 28 वाहनों के चलान किए है। वीआईपी रोड पर करीब दो दर्जन पुलिस मुलाजिमों के साथ स्पेशल नाकेबंदी की गई थी। इस मौके मौजूद एसएच जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि यह नाकेबंदी उच्च अधिकारियों के आदेशों और डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल्ल के अगवाई में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यह चैकिंग विशेषकर नव वर्ष को चलते कि जा रही है ताकि कानून व्यवस्था व ला एंड ऑर्डर को मेंटेन रखा जाए। नव वर्ष के त्यौहार पर कोई भी हल्ला ना हो इसके लिए होटल मालिकों को भी डीसी मोहाली व एसएसपी मोहाली के आदेश है के एक बजे के बाद कोई भी होटल या ढाबा ना खोला जाए और हुडदंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश है।

 

 

वीआईपी रोड पर पहले भी नाकेबंदी कर चैकिंग कि जाती है और आने वाले दिनों में भी यह चैकिंग जारी रहेगी। नव वर्ष पर ड्रंक एंड ड्राइव के विशेष नाकेबंदी आज भी की जाएगी और वाहनों को जब्त किया जाएगा। इसके इलावा माहौल को शांत बनाए रखने के लिए हुडदंग मचाने वाले लोगों खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे।

Leave a Comment