नशा करने तथा बेचने वाले 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार करके शुरू की पूछताछ
जीरकपुर 12 March : शहर पहले भी नशे को लेकर चर्चा में चल रहा है लेकिन इसके साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं द्वारा नशा छुड़ाऊ कमेटीयां बनाकर नशेड़ियों को काबू करने की मुहिम भी चल रही थी। इसके साथ-साथ जीरकपुर पुलिस द्वारा भी नशेड़ियों को तथा नशा बेचने वालों को काबू करने के लिए अपनी कार्यवाही युद्ध स्तर पर चलाई जा रही है।
जो पंजाब सरकार द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध प्रोग्राम चलाया जा रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए जीरकपुर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसकवल सिंह सेखों की अगवाई में मिशन दयालपुर चलाकर गांव दयालपुरा से सात आठ लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू की गई है। इस संबंधी बात करते हुए थाना जीरकपुर के प्रभारी जसकवल सिंह सेखों ने बताया कि आज 15 से 20 पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा गांव दयालपुर में चेकिंग की गई तथा वहां से 7-8 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो के गांव में नशा करने तथा नशा बेचने वालों के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति आज गिरफ्तार किए गए हैं उनका डोप टेस्ट करवाया जाएगा और जो भी इनमें से पॉजिटिव पाए जाते हैं उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जेल भेजा जाएगा।
बॉक्स ::::
थाना प्रभारी ने लाउडस्पीकर लगाकर पूरे गांव का लगाया चक्कर, नशा बेचने वालों को दी चेतावनी :::::
थाना जीरकपुर के प्रभारी जसकवल सिंह सेखों ने आज गांव दयालपुर में एक ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर पूरे गांव का चक्कर काटा तथा नशा बेचने वालों को खुली चेतावनी दी। इस मौके उन्होंने गांव वासियों को भी अपील की के कोई भी आपके गांव में ऐसा व्यक्ति आपकी नजर में आता है जो नशा करता है या नशा बेचता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए अगर कोई आपके घर का सदस्य भी नशा करता है तो उसे संबंधी भी हमें बताया जाए। अगर आप अपने घर के नाशा करने वाले सदस्य संबंधी जानकारी देते हो तो उसे हम खुद नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाएंगे लेकिन अगर आप सूचना नहीं देते और हमें बाद में पता चलता है तो उसके लिए फिर रहम की कोई जगह नहीं बचेगी और उसको फिर सीधा जेल भेजा जाएगा। इस दौरान थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों के साथ भी नशे की बुराई संबंधी बातचीत की के उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी आदतें डालनी चाहिए तथा बुरी संगत से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने जो किराएदार रखे हुए हैं अगर वह किराएदार नशा करने या बेचने का काम करता पाया गया तो उसके साथ-साथ मकान मालिक को भी उसे मामले में शामिल किया जाएगा।
बॉक्स:::
मंदिर मस्जिद तथा गुरुद्वारों के लाउडस्पीकर से भी किया जाना चाहिए नशे के विरुद्ध प्रचार :::::
गांव में चक्कर लगाते समय जीरकपुर के थाना प्रभारी जसकवल सिंह सेखों ने मंदिर के पुजारी मस्जिद के मौलवी तथा गुरुद्वारे के ग्रंथि से भी अपील की के आप लोग भी नशे के विरुद्ध प्रचार करें क्योंकि लोग धार्मिक स्थान पर माथा टेकने आते हैं तथा आप पर विश्वास भी करते हैं। गांव में नशा खत्म करने में आप लोगों का भी एक बड़ा योगदान हो सकता है।