watch-tv

पंजाब को साफ सुथरा बनाने के सरकार के आदेशों पर जीरकपुर नगर कौंसिल द्वारा सफाई का काम शुरू 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सफाई कर्मचारियों ने वार्ड नंबर एक से सफाई अभियान किया शुरू

जीरकपुर 19 Aug : पंजाब सरकार द्वारा पुरे पंजाब को साफ सुथरा बनाने के लिए एक विशेष सफाई अभियान चलाया है। सरकार के आदेशों की पालना करते हुए नगर परिषद जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया के आदेशों पर सेनेटरी इंस्पेक्टर रामगोपाल द्वारा सफाई अभियान में अपना योगदान डालते हुए वार्ड नंबर एक से सफाई अभियान शुरू किया है। जिसके चलते सोमवार को नगर परिषद के अधीन काम करते करीब 50 सफाई कर्मियों ने सफाई अभियान चलाया और दुपिहर तक आधे से जायदा वार्ड साफ कर दिया है।सरकार के इस सफाई अभियान में कुछ लोगों द्वारा भी सफाई कर्मचारियों का सहयोग किया जा रहा है।

नगर परिषद जीरकपुर द्वारा 19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत शहर में विभिन्न जगहों पर बने अवैध कूड़ा डंप प्वाइंट को पक्के तौर पर हटाया जाएगा , इसके साथ ही लोगों को प्लास्टिक और अन्य वस्तओं को रिसाइकिल करने के लिए जागरूक किया जाया। नगर परिषद के अधिकारी के मुताबिक 19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक राज्य स्तर पर सफाई अभियान चलेगा।

 

इस सफाई अभियान के तहत 19 से 20 अगस्त को शहर में अवैध डंप प्वाइंट हटाया जाएगा और वहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। इसे साथ ही लोगों की मदद से उक्त प्वाइट पर नजर रखी जाएगी ताकि दोबारा वहां कूड़ा न इकट्ठा हो जाए। 21 से 22 अगस्त को गीला-सूखा कूड़ा अलग करने और प्लास्टिक के सामान, कांच की बोतल आदि चीजों को दोबारा इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इन चीजों को आर.आर.आर सेंटर पर इकट्ठा किया जाएगा ताकि इसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सके। 23 अगस्त को सोसायटियों व गांवों में कैम्प लगाकर कम्पोस्ट खाद लोगों में बांटी जाएगी।

Leave a Comment