जीरकपुर, 29 अगस्त-
पेंटा होम्स में रहने वाले एक परिवार ने ऑपरेशन सिंदूर थीम पर गणेश प्रतिमा स्थापित की है। इस स्थापना का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाना और सिंदूर, शक्ति व भगवान गणेश के महत्व को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाना है। यह प्रस्तुति एक लाइट एंड साउंड शो जैसी है, जिसमें दिखाया गया है कि भारतीय सेना ने किस तरह आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर दुनिया को भारत की सामरिक स्वायत्तता और रक्षा आत्मनिर्भरता का संदेश दिया।
क्राफ्ट आर्टिस्ट माहि ने बताया कि आज की पीढ़ी ऑपरेशन सिंदूर और उसके भारतीय परंपराओं से संबंध को कम जानती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए परिवार ने 15 दिन पहले सामग्री जुटाना शुरू किया और समय पर थीम पूरी करने के लिए दिन-रात मेहनत की। “यह हमारे भावनाओं, देशभक्ति और सशस्त्र बलों को सलामी देने का एक माध्यम है,” उन्होंने कहा।
परिवार का मानना है कि यह पहल न केवल भगवान गणेश की भक्ति का प्रतीक है, बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों से जोड़ने का भी प्रयास है।





