जिम्बाब्वे की युवती ने कपूरथला में खोले फर्जी बैंक खाते, केनरा बैंक के खाते से जुड़ी 14 साइबर ठगी की शिकायतें, मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 14 सितंबर। कपूरथला में एक जिम्बाब्वे की युवती द्वारा साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, डिजर्व गवेत्सायी नाम की युवती ने फगवाड़ा में केनरा बैंक में खाता खोला था। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) की जांच में पता चला कि इस खाते से जुड़ी देश के अलग-अलग राज्यों में 14 साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। युवती फगवाड़ा के ब्लॉक-सी रॉयल स्टे 2 पीजी, लॉ गेट महेड़ में रह रही थी। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद साइबर क्राइम इंचार्ज अमनदीप कौर ने कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवती अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी कर रही है। शुगर मिल चौक स्थित केनरा बैंक की शाखा में उसके खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई है। एसएसपी के मुताबिक, यह एक पूरे गिरोह का मामला लग रहा है। एफआईआर में युवती के अलावा कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने जब युवती के ठिकाने पर छापा मारा तो वहां कोई नहीं मिला। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

स्वास्थ्य मंत्री ने बाढ़ जनित बीमारियों से निपटने के लिए सभी संसाधन जुटाए — 2303 गांवों में व्यापक अभियान के लिए आयुर्वेद डॉक्टरों से लेकर एमबीबीएस इंटर्न तक, विविध चिकित्सा सेना की तैनाती का निर्देश — 2303 गांवों में विशेष स्वास्थ्य अभियान शुरू; चिकित्सा शिविरों, घर-घर जाकर जांच और धूम्रीकरण पर ध्यान केंद्रित: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह

स्वास्थ्य मंत्री ने बाढ़ जनित बीमारियों से निपटने के लिए सभी संसाधन जुटाए — 2303 गांवों में व्यापक अभियान के लिए आयुर्वेद डॉक्टरों से लेकर एमबीबीएस इंटर्न तक, विविध चिकित्सा सेना की तैनाती का निर्देश — 2303 गांवों में विशेष स्वास्थ्य अभियान शुरू; चिकित्सा शिविरों, घर-घर जाकर जांच और धूम्रीकरण पर ध्यान केंद्रित: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह