उपलब्धि के साथ चुनौती : मूसेवाल मर्डर केस से लेकर कई मामलों में विदेश से कॉल कर हायर हो रहे सुपारी-किलर
पंजाब, 5 अगस्त। पंजाब पुलिस के लिए कई साल से लगातार एक बड़ी चुनौती बनी है, यहां कत्ल और हमलों के लिए सुपारी-किलर और शार्प शूटरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिनको पकड़ने के लिए सूबे की पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसकी सबसे बड़ी मिसाल पंजाब के नामी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्लकांड है। जिसे विदेश में बैठे आतंकियों-नामी गैंगस्टरों के जरिए हरियाणा के नामी शार्प शूटरों ने अंजाम दिया था। कुल मिलाकर पंजाब की नामचीन हस्ती, कारोबारी और राजनेता ऐसे शातिर अपराधियों के टारगेट पर हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के क्राइम को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ नीति अपने के ऐलान से पंजाब पुलिस भी ‘एक्शन-मोड’ पर है।
खन्ना में जख्मी शार्प शूटर ने विदेश से सुपारी लेकर किया था हमला :
ताजा मामले में खन्ना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यहां सोमवार रात माछीवाड़ा साहिब के बेट क्षेत्र स्थित गांव खानपुर के जंगल में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सुपारी किलर शूटर सलीम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक सलीम को हथियार बरामदगी के लिए घटनास्थल पर लाया गया था। एसपी-डी पवनजीत के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव चक लोहट निवासी किसान के जसप्रीत सिंह पर गोलियां चलाकर उनके गंभीर रूप से घायल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें रुड़की निवासी सलीम भी शामिल था।
एसएचओ की रिवाल्वर छीन भाग रहा था शूटर :
घटना के दौरान सलीम ने जमीन में छिपाए रिवॉल्वर और कारतूस निकाले। इसके बाद उसने थाना प्रमुख हरविंदर सिंह की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी टांग में गोली मार दी। घायल सलीम को मौके पर ही काबू कर लिया गया। उसे इलाज के लिए समराला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने जसप्रीत सिंह पर हमला करने में इस्तेमाल रिवॉल्वर मैगजीन समेत बरामद कर लिया।
विदेश से सुपारी लेकर किया हमला !
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सलीम और उसके साथियों ने करीब एक हफ्ते पहले यह हमला विदेश से सुपारी देकर किया था। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। सुपारी देने के कारण और इसके पीछे शामिल लोगों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। सलीम और अन्य शार्प शूटरों के खिलाफ पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मूसेवाला हत्याकांड सबसे बड़ी मिसाल :
साल 2022, 29 मई की शाम मानसा के जवाहरके गांव की गलियां लगातार चल रही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी थीं। नामचीन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेराह हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी तब खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विदेश में बैठे नामी आतंकी गोल्डी बराड़ के गैंग ने ली थी। इसके बाद भी पंजाब में कई ऐसे मामले सामने आए, जिनमें विदेश से सुपारी देकर शार्प शूटरों को हायर कर लोगों के कत्ल या जानलेवा हमले कराए गए।
पंजाब में अपराधी बना रहे शैल्टर, मोहाली में छिपा लॉरेंस का गुर्गा पुलिस ने जख्मी कर दबोचा :
मोहाली के डेराबस्सी में मंगलवार को पुलिस एनकाउंटर में राजस्थान पुलिस के वांटेड अपराधी को मुठभेड़ में गोली लगी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और मोहाली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से एनकाउंटर में शातिर बदमाश सुमित बिश्नोई जख्मी हो गया। वह एक पीजी में छुपा था, इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने को रेड की। गैंगस्टर सुमित बिश्नोई डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड पर स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के ऊपर बने अवैध पीजी में रह रहा था। पुलिस ने पहले इसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर के पैर पर गोली लगी और उससे एक पिस्टल भी बरामद हुई। सुमित 18 जुलाई को राजस्थान के बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद वह डेराबस्सी आकर पीजी में छिपा था। सुमित, खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य सदस्य है, जिसे कई राज्य की पुलिस ढूंढ रही थी। उसने 2025 को गंगानगर में एक मर्डर भी किया था।