पंजाब 13 अगस्त। हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक पर कानूनी संकट गहरा गया है। पटियाला जिला अदालत ने उनके खिलाफ दो मामलों में नोटिस जारी करते हुए 2 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं। पहला मामला उनकी दो शादियों से जुड़ा है, जबकि दूसरा आरोप धार्मिक भावनाएं आहत करने का है। अदालत ने उनकी दोनों पत्नियों को भी तलब किया है। वहीं, उनकी पत्नी पायल, जो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में भी नजर आई थीं, पहले ही मोहाली, पटियाला और हरिद्वार में संतों से माफी मांग चुकी हैं और गौ पूजा भी कर चुकी हैं।
याची ने अदालत में यह दलीलें रखी हैं
याची ने अदालत में आरोप लगाया है कि अरमान मलिक ने दो नहीं, बल्कि चार विवाह किए हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत किसी भी हिंदू व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह करने की अनुमति है। इसके अलावा, याचिका में कहा गया है कि मलिक ने हिंदू देवी-देवताओं का रूप धारण कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। यह कार्रवाई न केवल धार्मिक विश्वासों का अपमान है, बल्कि हरियाणा कानून के तहत दंडनीय अपराध भी है।