सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने आए युवकों ने की डॉक्टर पर हमले की कोशिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 9 सितंबर। सिविल अस्पताल में मारपीट के मामले में एमएलआर कटवाने आए कुछ युवकों द्वारा अस्पताल में स्टॉफ के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर हमले की कोशिश की। इस दौरान एक युवक ने तो अपनी शर्ट उतारकर हंगामा करना शुरु कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मामला शांत हो सका। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सुनीता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बस्ती जोधेवाल के अधीन आते इलाके में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। उक्त मामले में दोनों पक्ष देर रात मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एक पक्ष की और से मेडिकल कराने की जगह पहले एमएलआर काटने की बात कही गई। लेकिन डॉक्टर द्वारा पहले इलाज कराने की बात कहने पर उक्त पक्ष के लोगों ने बहसबाजी करनी शुरु कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया।

पीसीआर मुलाजिमों के साथ की धक्का मुक्की
वहीं इस दौरान डॉ. अग्रवाल की और से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पीसीआर दस्ता पहुंचा। इस दौरान युवकों द्वारा मुलाजिमों के साथ भी धक्का मुक्की की गई। डॉक्टर सुनीता अग्रवाल ने कहा कि युवकों ने शराब पी रखी थी। जिसके बाद उनका मेडिकल कराया जा रहा था। लेकिन उन्होंने शराब के नशे में हंगामा किया और हमले की कोशिश की।

जिला सीमा के अंदर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कंबाइनों द्वारा धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध – उपायुक्त निर्धारित समय से पहले या बाद में संचालित होने वाली कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसानों की सहायता के लिए मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं

उच्च शिक्षा विभाग ने 27 प्रोफेसरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया •हरजोत बैंस ने नव पदोन्नत शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता को प्रेरित करने के लिए पूरी लगन के साथ नई भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया

जिला सीमा के अंदर शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कंबाइनों द्वारा धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध – उपायुक्त निर्धारित समय से पहले या बाद में संचालित होने वाली कंबाइनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि किसानों की सहायता के लिए मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं

उच्च शिक्षा विभाग ने 27 प्रोफेसरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नत किया •हरजोत बैंस ने नव पदोन्नत शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता को प्रेरित करने के लिए पूरी लगन के साथ नई भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया