लुधियाना के युवकों ने खन्ना कॉलेज में चलाई थी गोलियां, एडमिशन के दौरान विवाद होने पर की वारदात, पंप भी लूटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 28 जुलाई। खन्ना के एएस कॉलेज में एडमिशन के दौरान चली गोलियों के मामले में पुलिस द्वारा एक स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टूडेंट की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि मामले में लुधियाना के दो युवक शामिल हैं, जिनकी और से फायरिंग की गई है। जिसके चलते खन्ना पुलिस की एक टीम लुधियाना पहुंची। पुलिस द्वारा कई इलाकों में रेड की गई है। गिरफ्तार किए गए स्टूडेंट की पहचान अजय सिंह के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि थाना सदर खन्ना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ इस फायरिंग में जख्मी हुए हुसन लाल का अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एएस कॉलेज में एडमिशन चल रही थी। इसी दौरान दो गुटों में आपसी झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक गुट ने अपने दो साथियों को मौके पर बुला लिया। वह युवक ग्रे रंग की कार में सवार होकर आए। जिन्होंने आते ही फायरिंग कर दी। आरोपियों द्वारा मौके पर 5-6 गोलियां चलाई। जिस कारण अफरा तफरी मच गई थी।

लुधियाना के कई इलाकों में हुई रेड
सूत्रों के अनुसार अजय ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि गोलियां चलाने वाले दोनों युवक लुधियाना के रहने वाले हैं। कल शाम खन्ना पुलिस लुधियाना पहुंची। पुलिस ने दरेसी, खुड्ड मोहल्ला, चंडीगढ़ रोड और हैबोवाल इलाकों में छापेमारी की। लेकिन इस दौरान पुलिस को कोई सुराग नहीं लग सका और न ही दोनों हमलावरों का पता चला। जिस कारण पुलिस को खाली हाथ वापिस जाना पड़ा।

फोन कर बुलाए थे हमलावर, पंप भी लूटा
जांच के दौरान यह भी पता चला है कि हमलावरों में एक युवक 6 अप्रैल को ही जेल से बाहर आया है। खन्ना पुलिस ने जब एएस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अजय सिंह को पकड़ा तो उसने कबूल किया कि उसने लुधियाना से अपने दो दोस्तों को बुलाया था। वहीं दूसरी तरफ यह भी बात सामने आई है कि फायरिंग के बाद दोनों युवक कार लेकर फरार हुए। उन्होंने रास्ते में एक पेट्रोल पंप से तेल डलवाया। इस दौरान पैसों को लेकर उनकी बहस हो गई। जिसके बाद हमलावरों ने गन प्वाइंट पर पंप पर भी लूट की।

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे