गोल्डन टेंपल की पार्किंग में नशा करते युवकों को पकड़ा, अमृतसर में निहंग सिंहों ने पीट कर भगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 12 अक्टूबर। अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पार्किंग में दो युवक कार में बैठकर नशा कर रहे थे। कार के बोनट पर निशान साहिब का चिह्न लगा था। जानकारी मिलने पर निहंग सिंहों ने दोनों युवकों की पिटाई की और बाद में उन्हें भगा दिया। कार का नंबर मुक्तसर जिले का बताया जा रहा है। रविवार सुबह दो युवक पार्किंग क्षेत्र में कार में बैठकर नशा कर रहे थे। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने यह देखकर निहंग सिंहों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे निहंग सिंहों ने दोनों युवकों की पिटाई की और तुरंत वहां से भगा दिया।

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर ‘निशान साहिब’ लगा हुआ था और अंदर दो युवक बैठे नशा कर रहे हैं। अकाली सुखजिंदर सिंह निहंग सिंह ने पिटाई के बाद युवकों को तुरंत वहां से जाने के लिए कहा।

मुक्तसर जिले का है कार का नंबर

सूत्रों के मुताबिक, कार का नंबर मुक्तसर जिले का बताया जा रहा है। निहंग सिंहों ने घटना पर गहरा रोष जताया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत पवित्र स्थलों पर करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

श्रद्धालुओं ने की कार्रवाई की मांग

यह घटना प्रदेश में बढ़ते नशे का हाल बता रही है। यह सवाल खड़ा कर रही है कि कैसे युवकों को मौत के इस जाल से बचाया जा सके। उधर, श्रद्धालुओं ने इस मामले में प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जिससे भविष्य में कोई भी पवित्र स्थान पर ऐसी गंदी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।

Leave a Comment