अमृतसर : मकबूलपुरा में युवक का गोली मारकर मर्डर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुरानी रंजिश के चलते पांच गोलियां मारीं, घायल की अस्पताल में मौत

अमृतसर 5 दिसंबर। यहां मकबूलपुरा इलाके में एक युवक की पुरानी रंजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर कार में सवार होकर आए थे।

जानकारी के मुताबिक यह वारदात बुधवार देर रात को अंजाम दी गई। गोली लगने से घायल युवक गुरप्रीत सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है। गुरप्रीत सिंह की मां चरणजीत कौर ने कहा कि उनके बेटे को इलाके के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चरणजीत कौर ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मरने वाले युवक लगुरप्रीत के दो बच्चे हैं।

इस मामले में मकबूलपुरा थाने की पुलिस के मुताबिक मौके पर जाकर मामले की जांच की गई है। गुरप्रीत नाम के युवक को गोली लगी है, जिसका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर सात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

———–