पंजाब/यूटर्न/13 जुलाई: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार नए-नए आयाम तलाश रही है। अपने इसी कोशिश के तहत राज्य सरकार ने पंजाब के युवाओं को उभरती ड्रोन टेक्नोलॉजी में ट्रेनिंग देने के लिए आईआईटी रोपड़ के साथ एमओयू साइन किया है। इस बात की जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है। उन्होंने बताया कि अवसर को खोल देगा। इस समझौते पर पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में आईआईटी के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल रामबीर मान और आईआईटी रोपड़ के डायरेक्टर प्रो. राजीव आहूजा ने साइन किया है। इस मौके पर रोजगार सृजन डायरेक्टर अमृत सिंह भी मौजूद रही। इस समझौते को लेकर मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि यह सहयोग प्रदेश में विकास की रफतार को तेजी देगा। उन्होंने कहा कि इस समझौते से डेवलप हो रहे ड्रोन इकोसिस्टम में ड्रोन पायलटों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
29,000 से अधिक रोजगार के मौके
मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से राज्य के युवाओं को 29,000 से अधिक रोजगार के मौके मिलने की उंमीद है। उन्होंने कहा कि 150 युवाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन युवाओं को आईआईटी के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं। उन्होंने आगे बताया कि एक कैंप में ड्रोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने में भी सहायता करेगा, जहां ड्रोन ऑपरेटर के अलावा ड्रोन की मुरंमत और असेंबली का काम भी सिखाया किया जाएगा।
—————-
