वीआईपी रोड पर युवक की बेहरमी से हत्या 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 01 March : वीआईपी रोड पर शनिवार रात अज्ञात युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी। हमलावरों ने सरेआम व्यस्त सडक़ पर तेजधार हथियारों से युवक की छाती, पेट व मुंह पर वार किए। वारदात पैंटाहोम सोसायटी के बाहर शनिवार रात साढे 11 बजे की है। जिस युवक की हत्या हुई वह दो लोगों के हो रहे झगड़े को सुलझाने गया था। मृतक युवक की पहचान राहुल बांसल निवासी बाबा गंगा राम स्टेडियम गिद्दड़बाहा के रूप में हुई है। हमलावरों उसे अधमरा करके मौके से फरार हो गए। राहुल बासल के दोस्त उसे तुरंत जीरकपुर के प्राइवेट अस्पताल ईलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस मामले में जीरकपुर थाना पुलिस ने मृतक राहुल बासल के दोस्त गोल्डी के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सभी हमलावर फरार है जिनकी तलाश जारी है।

राहुल जीरकपुर की सरलीन सोसायटी के फ्लैट में अपने दोस्त गोल्डी, राहुल चराईया के साथ रहता था। 28 फरवरी को रात करीब सवा 11 बजे वह तीनों वरना कार में वीआईपी रोड पर डॉमीनोज में पीजा लेने गए थे। गाड़ी गोल्डी चला रहा था और राहुल बासल पीछे बैठा था। वह करीब साढ़े 11 बजे पैंटाहोम्स सोसायटी के सामने पहुंचे जहां 6-7 लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। पास जाकर देखा तो एक लडक़े को सभी बेहरमी से पीट रहे थे। वह उस लडक़े को हमलावरों से छुडाने चले गए। जब वह लडक़े को बचा रहे थे तो वह भागकर उनकी वरना कार की पिछली सीट पर बैठ गया। इतनी देर में वहां 8 से 10 और लडक़े आ गए। वह उनकी कार में छिपे हुए युवक को अपनी गाड़ी से बाहर निकलने के लिए बोल रहे थे। सभी हमलावर उनकी कार के पास आए और उन्होंने उस लडक़े की जगह राहुल बासल को कार से बाहर निकालकर पीटने लगे। हमलावरों ने राहुल पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। राहुल लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। वह दोनों भी गाड़ी से बाहर निकले और शोर डाल दिया। इसी बीच हमलावर वहां से फरार हो गए। वहीं अज्ञात युवक जिसे हमलावर पहले पीट रहे थे वह भी मौके से फरार हो गया। उन्होंने घायल राहुल को उठाया और प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृतक घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने गोल्डी के बयान पर अज्ञात हमलावरों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Comment