पंजाब 3 अगस्त। पठानकोट के हलका भोआ के गांव गज्जू जागीर में माइनिंग साइट पर लापता युवक मनदीप सिंह की लाश पोकलेन मशीन के नीचे से मिलने से सनसनी फैल गई है। मनदीप के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया है। माइनिंग माफिया की तरफ से मंत्री लाल चंद कटारुचक के हलके में यह दूसरी बड़ी वारदात है। इस मामले में पुलिस ने तीन हमलावरों पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जागीर सिंह निवासी रकवाल पुलिस थाना तारागढ़ जिला पठानकोट, मनजिंदर सिंह उर्फ मनु और मुकेश कुमार निवासी गांव माजरा पुलिस थाना डमटाल हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी अभी फरार हैं। इस वारदात में हिमाचल के भाजपा नेता की मिलीभगत होने की बात सामने आ रही है।
सैलरी मांगने पर कर डाली हत्या
पुलिस थाना तारागढ़ को मृतक मनदीप के चाचा बावा सिंह ने बयान दर्ज करवाया कि उसका भतीजा 4- 5 महीने से जागीर सिंह के रेत डम पर रात की ड्यूटी करता था। शनिवार रेत के डम से थोड़ी दूर रावी दरिया किनारे खड्ड में एक पोकलेन मशीन खड़ी थी जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हुई है। मनदीप सिंह ने बताया था कि जागीर सिंह और उसका लड़का मनजिंदर सिंह और डंप का मुंशी मुकेश कुमार उसे परेशान करते हैं, जबकि उसकी तनख्वाह भी समय कर नहीं देते। ऐसे में भतीजे मनदीप सिंह को उक्त तीनों लोगों ने रात के समय पोकलेन मशीन नीचे दबा कर हत्या कर दी है।
भाजपा नेता के इशारे पर माइनिंग होने का आरोप
पंजाब कांग्रेस की महिला नेता टीना चौधरी व अन्य लोगों का आरोप है कि पंजाब सरकार के नेता, माफिया के जागीर सिंह और मनजिंदर सिंह उक्त भाजपा नेता के अनुसार ही बॉर्डर एरिया में अवैध माइनिंग को अंजाम देते रहे हैं। गांव गज्जू जागीर में जो अवैध माइनिंग माफिया करवाई गई है वह वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी के एक किलोमीटर दायरे और भारत-पाक सीमा से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर है जो देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है।