लुधियाना के युवा-गौरव : आईपीएस राघव जैन गुजरात में ‘हीरा-नगरी’ सूरत के डीसीपी बने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

महानगर के नामी ज्यूलर पवन कुमार बेटे की कामयाबी पर जज्बाती होकर बोले, परिवार-पंजाब का नाम किया है रोशन

लुधियाना, 19 अगस्त। पुरानी कहावत है कि कामयाब माता-पिता की वजह से ही उनकी औलाद को दुनिया पहचानती है। हालांकि ऐसे मां-बाप बेहद खुशनसीब होते है, जिनकी संतानें कामयाबी की बुलंदियां छूकर उनको खास पहचान दिलाती हैं। जी हां, इस कारोबारी शहर के सिविल लाइंस इलाके में रामा ज्यूलर्स के मालिक पवन कुमार ऐसे ही खुशकिस्मत लोगों में शुमार हैं। उनके होनहार नौजवान बेटे राघव जैन गुजरात कैडर में आईपीएस हैं, जो प्रमोट होकर वहीं हीरा-नगरी सूरत में पुलिस की अहम विंग साइबर सैल के डीसीपी बने हैं।

लुधियाना के सिविल लाइंस स्थित ग्रीन पार्क निवासी पवन कुमार ने बताया कि उनके बेटे राघव करीब 27 साल की उम्र में आईपीएस बने थे। उनकी पहली पोस्टिंग गुजरात के पाटन जिले में हुई थी। फिर तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते हुए वह अब गुजरात के सूरत जिले में डीसीपी बने हैं। उनकी कामयाबी पर जज्बाती होकर पवन बोले, यह सब श्रीराम शरणम वाले हमारे गुरुजी कृष्ण महाराज की कृपा से हुआ है। मैं कारोबारी हूं और मेरी धर्मपत्नी गृहणी हैं। हां, इतना जरुर है कि हम दोनों ने धार्मिक-आस्था के चलते बेटे को संस्कार दिए और उसने अपनी सफलता का मार्ग खुद चुना। लगन और मेहनत से कामयाबी हासिल की।

वह बताते हैं कि आईपीएस बनने के बाद राघव को यह गौरव भी हासिल हुआ कि जननायक सरदार पटेल की प्रतिमा पर होने वाले विशेष समारोह में उन्होंने पुलिस-परेड का नेतृत्व किया। जिसमें अपने गृह-राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शामिल हुए थे। कारोबार में बहुत कुछ हासिल करने वाले पवन कुमार ने सभी पेरेंट्स को यही संदेश दिया कि वे बच्चों को पढ़ाए, कामयाब बनाएं, जब वे तरक्की करेंगे तो देश भी तरक्की करेगा।

———–

 

Leave a Comment