पंजाब/यूटर्न/31 जुलाई: अजनाला में एक 20 वर्षीय युवक की हेरोइन की ओवरडोज़ लेने से मौत हो गई। युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस ने नशा सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफतार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक रणजीत मसीह की मां परमजीत कौर के बयान के आधार पर पुलिस ने अजनाला निवासी हैप्पी और साहिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परमजीत कौर ने बताया कि उसका बेटा रणजीत मसीह 27 जुलाई को घर से गया था, लेकिन 28 जुलाई तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद अजनाला के ही सक्की पुल के पास रणजीत सिंह लाश मिली थी। परमजीत कौर के मुताबिक हैप्पी और साहिल ही उसे हेरोइन लाकर देते थे जिसके कारण उनके जवान बेटे की ओवरडोज़ से मौत हो गई। उसके बाद आज पुलिस को सूचना मिली थी कि हैप्पी और साहिल घूम-घूम कर नशे की सप्लाई करते हैं। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनो को गिरफतार कर लिया गया।
—————
