पंजाब/यूटर्न/29 जून: पंजाब में कोई दिन ऐसा नही जब नशे की ओवर डोज के कारण युवकों की जानें ना जा रही हो। मौतों की संखया का आकंडा अगर देखा जाये तो आतंकवाद के काले दौर में उती मौतें नही हुई,जितनी पंजाब में नशों के कारण हो चुकी है और यह सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा। इसी क्रम मेें तरनतारन में नशे की ओवरडोज लिए जाने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक को नशा बेचने वाले आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। मृतक की पहचान गांव कोट जसपत के रहने वाने थामस के रूप में हुई है। थॉमस की मौत के बाद उसका परिवार सदमे में है। बताया जाता है कि मृतक थॉमस के माता-पिता और खुद थॉमस मजदूरी करता था। थॉमस की मां का कहना है कि उन्हें थॉमस कहता था कि अब नशे की डोज 400 में भी नहीं मिलती है, इसलिए कभी कभार वह अपनी मां से पैसे मांगता था लेकिन वह उसे नहीं देती थी। थॉमस की मां ने बताया कि उनका बेटा मेला देखने के लिए उनसे 100 मांग रहा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिए इसके बाद थॉमस घर से चला गया और फिर जिंदा नहीं लौटा।
————-
