लाठी-डंडों से लैस थे युवक, सीसीटीवी में हो गए कैद
हिसार 1 जनवरी। चंडीगढ़ हाइवे स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर कुछ युवकों ने लाठी डंडे लेकर गुंडागर्दी की। टोल प्लाजा मैनेजर की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक देर रात काले रंग की गाड़ी में सवार अज्ञात युवकों ने लाठी डंडे लहराते हुए टोलकर्मियों को धमकी दी। युवकों की गुंडागर्दी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया। बाडो पट्टी टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी टोल का संचालन करती है। 29 दिसंबर की रात जुगलान गांव से कुछ लोग तीन गाड़ियों में भरकर लाठी- डंडे लेकर टोल प्लाजा पर आए। टोल कर्मियों से अभद्रता करते हुए उन्हें मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11:23 पर लेन में आई और उनमें सवार युवकों ने टोल प्लाजा पर ट्रैफिक रोक दिया। लाठी लेकर आए लोगों ने जबरदस्ती बूथ के बैरियर खोल दिए। धमकी देते हुए कहा कि जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए। भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
———