Listen to this article
जीरकपुर,,, 18 सितम्बर –
बलटाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 100 ग्राम गांजा सहित काबू किया। गिरफ्तार युवक की पहचान मनीष कुमार निवासी लखनऊ (वर्तमान में बलटाना) के रूप में हुई है।
एएसआई सुलखन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी वेल्वेट क्लर्क होटल, बलटाना की बैक साइड नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान शाम करीब 6.40 बजे एक युवक हाथ में प्लास्टिक का लिफाफा लेकर पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा कर पीछे मुड़ने लगा। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे काबू किया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र राधे लाल, निवासी गांव जुमलिया, थाना रोहमाबाद, जिला लखनऊ बताया। जांच के दौरान उसके लिफाफे से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 व 85 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।