उत्तर प्रदेश 18 मई। उत्तर प्रदेश के बांदा में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के भदेहदु गांव में तालाब में एक बच्चा डूब गया। उसे बचावे के लिए बहन भी तालाब में कूद गई। लेकिन इस दौरान बहन की डूबने से मौत हो गई, जबकि भाई को लोगों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे गर्मी के चलते पास के तालाब में नहाने गए थे। मृतक लड़की की पहचान किरन (11) के रुप में हुई है। जबकि उसका भाई सतीश (9) है। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जैत सिंह वर्मा अपनी पत्नी सुमन और 11 साल की बेटी किरन अपने 9 साल के बेटे सतीश को लेकर अपने ससुराल गया था। जहाँ दोनों बच्चे पास के तालाब में नहाने गए थे। तालाब में नहाते हुए सतीश पानी में डूबने लगा तो किरन चिल्लाई और भाई को बचाने की कोशिश करने लगी। जब ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत दौड़े और सतीश को बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक किरन गहराई में चली गई।
पिता ने भी की बचाने की कोसिश
पिता जैत सिंह भी वहां पहुंचे और बेटी को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगी दी। कड़ी मेहनत के बाद किरन को तालाब से बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने दैवीय आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की बात कही।