लुधियाना 14 जुलाई। लुधियाना में नाबालिग व युवा आज कल बदमाश बनते जा रहे हैं। उनकी और से तेजधार हथियार लेकर सरेआम घूमा जाता है और रास्ते में किसी पर भी हमला कर दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला हलका साउथ में पड़ते डाबा के गुरमेल नगर का सामने आया है। जहां नए बने बदमाशों ने हमला तो किया, लेकिन फिर उन्हें मुंह की खानी पड़ी। पांच नए बने बदमाशों द्वारा बाइक सवार तीन युवकों को घेर लिया गया। जिसके बाद उन पर हमला किया। इस दौरान तीनों युवकों ने उन्हें पकड़कर उन्हीं के हथियारों से पीटा। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने जमकर उनकी पिटाई की। थाना डाबा की पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
लोगों का आरोप आए दिन युवा करते गुंडागर्दी
वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि हलका साउथ में आए दिन युवा गुंडागर्दी करते हैं। वह किसी भी समय किसी को भी रास्ते में घेरकर हमला कर देते हैं। वहीं इस हमले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें पांच बदमाश युवक हथियार लेकर आते हैं। इसी दौरान पास की दुकान पर आए तीन युवकों में से वे एक के थप्पड़ मार देते हैं। जब उसके दो साथी विरोध करते हैं तो वह उन पर भी हमला करते हैं। जिसके बाद तीनों मिलकर पांचों को जमकर भगा भगाकर पीटते हैं। फिर लोग भी उनकी सहायता के लिए आगे आकर बदमाशों की पिटाई करते हैं। वहीं एसएचओ सुखजिंदर सिंह चहल ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। जिसकी जांच की जा रही है।