चंदा मांगने आया युवक स्कूल से टीचर का फोन लेकर फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 5,नवम्बर :  एनएन मोहन डीएवी स्कूल में एक युवक स्कूल से फोन चोरी कर भाग गया। मोबाइल चोरी की यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कूल की प्रिंसिपल सरिता यादव ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे एक युक्क स्कूल में धार्मिक कार्य के लिए चंदा लेने आया था। रिसेप्शन डेस्क के काउंटर पर एक शिक्षक का सैमसंग मोबाइल फोन पड़ा था, जो चोरी हो गया। पता चलने पर उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल की और स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*