लुधियाना 1 मई। टिब्बा रोड पर मंगलवार की रात एक छह साल की बच्ची के साथ व्यक्ति द्वारा रेप किया गया। व्यक्ति बहाने से बच्ची को अपने घर ले गया और फिर उसके साथ गलत हरकत की। लेकिन जब बच्ची के माता पिता घर वापिस आए तो देखा कि बच्ची के कपड़ों पर खून लगा था। परिवार के पूछने पर बच्ची से सारी बात बताई। जिसके बाद गुस्साए इलाके के लोगों ने व्यक्ति को पकड़कर जमकर पीटा और उसे नंगा करके दौड़ाया। मामले की सूचना मिलने पर थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने काफी मुश्किल से लोगों से युवक को छुड़वाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने माता पिता के साथ रहती है। माता पिता रोजाना की तरह काम पर गए हुए थे। इस दौरान मोहल्ले का रहने वाला व्यक्ति बच्ची को अकेली देखकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद उसके साथ गलत हरकत की। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
