Listen to this article
लुधियाना 28 जून। गिल रोड स्थि दाना मंडी में एक बेहड़े में परिवार के साथ सो रही सात साल की बच्ची को बेहड़े एक युवक उठाकर ले गया। जिसके बाद उसे कमरे में ले जाकर रेप कर डाला। बच्ची ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके थप्पड़ मारे। जिसके बाद उसे परिवार के पास ही लेटाकर खुद भाग निकला। सुबह जब मां उठी तो बच्ची के कपड़े खून से लथपथ देखें। थाना शिमलापुरी की पुलिस ने गिल रोड के प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्ची की मां ने बताया कि 26 जून की रात को उनकी सात साल की बेटी साथ सो रही थी। इसी दौरान बेहड़े में रहने वाला उक्त आरोपी उसे उठाकर अपने कमरे में ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। सुबह खून से लथपथ कपड़े देख मां ने बच्ची से पूछा। जिस पर बच्ची ने सारी बात मां को बताई।