watch-tv

‘डेढ़ लाख देके आया छुट्टके’ गीत लगा युवक ने थाने में रील बना की पोस्ट, पुलिस ने उठाया, फिर माफी मंगवाकर वॉर्निंग दे छोड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 22 अप्रैल। पंजाब के अमृतसर में एक युवक को थाने में वीडियो बनाना भारी पड़ गया। युवक ने वीडियो को एडिट कर गाना लगाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। युवक की इस रील पर पुलिस के सोशल मीडिया विंग की नजर पड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान की और युवक को हिरासत में ले लिया। मामला अमृतसर की रूरल पुलिस के अंतर्गत आने वाले थाना तरसिक्का का है। युवक की पहचान तरसिक्का के अंतर्गत आते रायपुर खुर्द गांव के सनप्रीत सिंह उर्फ सनी के तौर पर हुई है।

दो साल पहले बनाई थी रील
सनी ने पुलिस को बताया कि तकरीबन 2 साल पहले वह अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने के लिए थाना तरसिक्का आया था। काम पूरा होने के बाद बाहर निकलते हुए उसके दोस्त गगनदीप सिंह ने यह वीडियो बना दी। तकरीबन 2 साल तक वीडियो उसके मोबाइल में पड़ी रही। बीते दिन ही उसने इस वीडियो को मोबाइल से चुना और गीत लगा दिया, जिसके बोल थे- डेढ़ लाख देके आया छुट्टके, ताहीं शरीक सड़दे।

वीडियो देख पुलिस ने की पहचान
सनी ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। अमृतसर रूरल पुलिस की सोशल मीडिया सर्विलांस टीम की नजर वायरल हो रही वीडियो पर पड़ गई। पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले का डेटा निकाला। ये अकाउंट सनप्रीत सिंह उर्फ सनी का था। जिसके बाद सनी के घर व गांव का पता लगा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

माफी लिखवा पुलिस ने दी वॉर्निंग
पंजाब पुलिस ने सनी से वीडियो उसके सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट करवाया। इतना ही नहीं, सनी ने पुलिस से इसके लिए माफी भी मांगी। सनी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि थाने का वीडियो नहीं बना सकते। उसने 2 साल पहले इसे शूट किया था। वे रेगुलर इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स पोस्ट करता रहता है। पुलिस ने जांच के बाद सनी से माफीनामा लिखवाया और उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर भी डलवा दिया। जिसके बाद उसे वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया।

Leave a Comment