लुधियाना 25 जून। थाना मोती नगर में सोमवार की रात एक युवक तलवार लेकर घुस गया। युवक ने सीधे मुंशी के कमरे में जाकर वहां बैठे दो मुलाजिमों पर हमला कर दिया। लेकिन मुलाजिमों ने किसी तरह भागकर अपना बचाव किया। हालाकि हमलावर ने कई बार मुलाजिमों पर वार किए, लेकिन उनका बचाव हो गया। थाने में शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिनकी मदद से मुलाजिमों ने युवक को काबू किया। हालाकि बताया जा रहा है कि उक्त युवक दीमागी रुप से ठीक नहीं है। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। जिसके चलते पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को थाने में मुलाजिम रोजाना की तरह नाइट शिफ्ट में मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक हाथ में तलवार पकड़कर सीधा मुंशी के कमरे में घुस गया। उसने सीधा जाकर मुलाजिमों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक मुलाजिम अपना बचाव कर बाहर की तरफ भाग गया। जबकि दूसरा मुलाजिम अंदर ही था। युवक ने उक्त मुलाजिम पर हमला किया। लेकिन उसने किसी तरह अपना बचाव किया। वहीं अफसरों का कहना है कि युवक दीमागी रुप से ठीक नहीं है।
