‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की हुनर को पहचान देने की मुहिम के तहत लुधियाना में होगा यंग एंटरप्रन्योर अवॉर्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक अगस्त को इंडस्ट्रियलिस्ट सिटी में होगा भव्य समारोह, पंजाब समेत देश के कई दिग्गज नेता करेंगे शिरकत

लुधियाना, 13 जुलाई। इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना में अपनी तीसरी सालगिरह को दैनिक समाचार पत्र ‘यूटर्न टाइम’ के साथ ‘जनहितैषी’ चैनल यादगार समारोह कराएगा। इस दौरान एक अगस्त को यहां भव्य समारोह होगा।

इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने उत्साहित होकर बताया कि इस समारोह के दौरान ‘यंग एंटरप्रन्योर अवॉर्ड’ दिए जाएंगे। इस समारोह का मकसद हुनर को असली पहचान देना है। इस दौरान पंजाब के अलावा देश के कई दिग्गज राजनेताओं को युवा कारोबारियों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोजक समारोह की तैयारियों के लिए जोरशोर से जुटे हैं।

गौरतलब है कि इस भव्य समारोह के दौरान विभिन्न आठ श्रेणियों की नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें स्टार्टअप, इंडस्ट्री एंड मैन्युफैक्चिरिंग, फैशन-ब्यूटी एंड लाइफ स्टाइल, कुकिंग एंड बेकिंग, हेल्थ एंड विलनेस, होमग्रोन एंड रिटेल ब्रांड्स, एजुकेशन एंड कोचिंग के अलावा डिजिटल एंड कंटेंट क्रिएटर्स ट्रेड से नामी हस्तियां चयनित कर उनको अवॉर्ड दिए जाएंगे।

——–

Leave a Comment