जनहितैषी, लखनउ, 4 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनाव प्रचार में डिमांड बढ़ती जा रही है। इस बार वह न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि झारखंड में भी बीजेपी और उसके सहयागी दलों के लिए वोट मांगने जाएंगे। सीएम योगी का प्रचार अभियान मंगलवार से शुरू हो रहा है। मंगलवार को वह झारखंड में तीन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व सहयोगी दलों के लिए वोट मांगेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के पहले दिन कोडरमा, बरकागांव व जमशेदपुर ईस्ट/वेस्ट/पोटका/जुगसलाई (संयुक्त) के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगे। यही नहीं महाराष्ट्र चुनाव में भी उनक सभाओं की लंबी फेहरिस्त है। बीजेपी ने उनका इस्तेमाल हरियाणा चुनाव में भी खूब किया था। यही नहीं हैदराबाद चुनाव में भी योगी ने बीजेपी के पक्ष में पूरा महौल बना दिया था।
महाराष्ट्र का चुनाव फंसा है
इस बार महाराष्ट्र का चुनाव फंसा हुआ लग रहा है। बीजेपी किसी भी सूरत में वहां सरकार बनाना चाहती है। यही नहीं शदर पवार, शिवसेना और कांग्रेस भी बेहतर तालमेल के साथ चुनाव लड़ रही है। रही बात बागियों की तो वह चाहे कांग्रेस के हो या फिर बीजेपी के परेशान करते दिखायी दे रहे हैं। ऐसे में यूपी के सीएम योगी यदि महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे तो निश्चित तौर पर महौल बदल जाएगा।