टेक्सटाइल मशीनरी पार्क सैक्टर में योगी सरकार की सराहनीय पहल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 25 March : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेक्सटाइल मशीनरी सैक्टर में विजन के तहत सराहनीय कदम उठाया है योगी सरकार ने कानपुर के पास 875 एकड़ जमीन पर देश का पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क बसाने का निर्णय किया है । प्राथमिक जानकारी अनुसार इस पार्क में टेक्सटाइल से जुड़ी उन मशीनों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें अभी हर वर्ष बड़ी तादाद में जापान, जर्मनी , चीन, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, ताइवान इत्यादि से इम्पोर्ट किया जाता है। इन मशीनों के आयात पर 40 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो रहे हैं, जो पांच साल में बढ़कर 4 लाख करोड़ हो जाएंगे। इन मशीनों को मेक इन इंडिया बनाने के लिए पीपीपी मोड पर भोगनीपुर के पास टेक्सटाइल मशीन पार्क बसाया जाएगा, जहां से 30 हजार करोड़ रुपये का निर्यात भी होगा।वस्त्र उत्पादन में उत्तर प्रदेश तेज छलांग मारने को तैयार है। लखनऊ के पास पीएम मित्र पार्क सहित प्रदेश के दस जिलों में दस नए टेक्सटाइल पार्क से यूपी टेक्सटाइल में अग्रणी राज्य बनेगा। वहीं वर्ष 2030 तक वस्त्र बाजार 350 अरब डालर होने का अनुमान है।

Leave a Comment