watch-tv

“ये चमक ये दमक फूलवन मा महक,’ भजन फेम गायक व्यास ने श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मन्दिर में लगाई अपनी हाजरी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंदिर में श्री 27 जुलाई से शुरू होगी श्री राम कथा

 

लुधियाना 22 July: सिविल लाइन स्थित श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मन्दिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन प.श्री राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे विशेष रूप से ‘ये चमक ये दमक फूलवन मा महक,’ भजन फेम प्रसिद्ध गायक सुधीर व्यास खास तौर पर हरिनाम संकीर्तन करने पहुंचे।उनके द्वारा गाए गए भजन:- “ये चमक ये दमक,फूलवन मा महक,सब कुछ सरकार तुम्हई से है”,”प्यारी राधे प्यारो श्याम प्यारो श्री वृंदावन धाम”,”में तो सतगुरु प्यारे का दीवाना हो गया”,”आदि मधुर भजनों से माहौल कृष्णमय कर दिया।उन्होंने कहा कि उन पर श्री महाराज जी की कृपा है उन्हें खास तौर पर गुरु पूर्णिमा पर यहां हाजरी भरने का मौका मिला है।इसके साथ प. श्री राज कुमार शर्मा जी ने कहा कि श्री महाराज जी उन्हीं को अपने दर पर बुलाते है जिन पर उनकी कृपा होती है।हज़ारों भक्तजन मंदिर के बाहर से निकल जाते है।पर जिन्हें उन्हें बुलाना है वे उन्हें ही अपने दर पर बुलाते है कृपा पाने के लिए।क्योंकि यह वो दर है जहां आने से तकदीरे बदल जाती है।अंत में आरती के बाद श्री सभी को प्रशाद वितरित किया गया। प. राज कुमार शर्मा जी ने बताया कि 27 जुलाई से 4 अगस्त तक श्री राम कथा(श्री सुंदर कांड) का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे कथा करने के लिए परम पूज्य श्री गौर दास जी महाराज कथा करने के लिए पधार रहे है।कथा शाम 6 बजे से 8.30 बजे तक होगी।बता दे पिछले कही वर्षों से इनके द्वारा मंदिर में हर साल कथा की जा रही है।

Leave a Comment