आप की शुकराना यात्रा या जनता को परेशान करने की यात्रा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकारी जलवा, शहर की सड़कें आधा घंटा रखी बंद, रात तक जाम में फंसे लोग

लुधियाना 26 नवंबर। विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत हासिल करने के चलते मंगलवार को आम आदमी पार्टी की और से शुकराना रैली निकाली गई। यह शुकराना यात्रा पटियाला के काली माता मंदिर से शुरू हुई। इसके बाद सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा से होते हुए लुधियाना पहुंची है। जब लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। हालांकि जिन तीन सीटों (होशियारपुर, गुरदासपुर और गिद्दड़बाहा) से आप ने जीत हासिल की, उक्त किसी भी हलके से यह रैली नहीं निकली। हालांकि यह रैली लुधियाना पहुंची। लेकिन इस कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों में चर्चा थी कि यह आप की शुकराना यात्रा है या जनता को परेशान करने की रैली है। यात्रा सुबह 11 बजे लुधियाना पहुंचनी थी। जो कि साहनेवाल की तरफ से आते हुए जगराओं पुल से होकर आगे निकलनी थी। लेकिन यात्रा साढ़े तीन बजे पहुंची। सुबह से ही यात्रा के सभी रूट पर भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई। लोग सुबह से परेशान होते रहे। जब यात्रा निकली तो जगराओं पुल, विश्वकर्मा चौक, फिल्डगंज, एलिवेटेड रोड पूरी तरह से बंद कर दिया गया। किसी भी वाहन को आने जाने की परमिशन नहीं थी। आधा घंटा इसी तरह बंद रखा गया। जिससे वाहनों की इतनी लंबी लाइनें लग गई कि शाम तक जाम रहा। यह यात्रा में आप के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा, मंत्री हरदीप सिंह मुड़ियां, लुधियाना के सभी विधायक व तमाम नेता मौजूद थे।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 155वें दिन पंजाब पुलिस ने 399 जगहों पर छापेमारी की; 116 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 75 एफआईआर दर्ज, 1.7 किलोग्राम हेरोइन और 11.8 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 90 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 155वें दिन पंजाब पुलिस ने 399 जगहों पर छापेमारी की; 116 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 75 एफआईआर दर्ज, 1.7 किलोग्राम हेरोइन और 11.8 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 90 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया