यमुना नगर : मॉडल टाउन में फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों में से एक पुलिस मुठभेड़ में ढेर, लगीं पांच गोलियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बदमाश बेखौफ : लॉरेंस से जुड़े नामी बदमाश काला राणा के ग्रुप ने कथित पोस्ट में पुलिस को धमकाया

यमुना नगर, 20 सितंबर। यहां मॉडल टाउन में शॉपिंग मॉल के बाहर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों में से एक करनाल के गांव शेरगढ़ का रजत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। रजत की शुक्रवार देर रात थाना रादौर क्षेत्र में अंबाला-शामली हाइवे पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

पुलिस के मुताबिक उनकी टीम को देख रजत ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। दोनों ओर से करीब 16 गोलियां चलीं। बदमाश रजत को पांच गोलियां लगी, एक गोली सीआईए-2 प्रभारी राकेश के दाएं हाथ पर लगी। रजत को पुलिस टीम यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीआईएप्रभारी राकेश को भी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर यमुनानगर बस स्टैंड के पास एक लड़के से बाइक लूटी। इस बाइक पर मॉडल टाउन में बरनाला शॉपिंग मॉल के बाहर करीब पौने नौ बजे फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग एसपी आवास से चंद कदमों की दूरी पर हुई। वहां से बदमाश लाडवा पहुंचे और शराब ठेके व घर के बाहर भी गोलियां चलाईं। इन फायरिंग को कराने में विदेश बैठे कुख्यात बदमाश का नाम सामने आया है। काला राणा ग्रुप के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा था कि जो बरनाला शोरूम और लाडवा ठेका पर गोली चली है, हमने चलवाई है और ये ट्रेलर था।

गुर्गे के एनकाउंटर के बाद काला राणा ग्रुप ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उसने पुलिस को खुली धमकी दी है। उसने सीआईए इंस्पेक्टर राकेश कुमार को सीधे तौर पर चेतावनी भी दी है। पोस्ट में बदला लेने से संबंधित बातें लिखी गई है।

———–