फरीदकोट 18 अगस्त। पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आए दिन नए नए मामले सामने आते हैं। अब ताजा मामला फरीदकोट में कोटकपूरा थाने का सामने आया है। जहां पर इरादा कत्ल के मामले में पहले ही 9 महीने से फरार आरोपी को मुश्किल से पुलिस ने पकड़ा। लेकिन जब पकड़ा गया तो वह भी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। आरोपी सरेआम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बता दें कि कोटकपूरा पुलिस द्वारा अंग्रेज सिंह नामक एक अपराधी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। नंवा नत्था वाला फरीदकोट निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ ऊपर कोटकपूरा सदर थाने में 25 नवंबर 2023 को आईपीसी की धारा 307,341,323,506,427,149 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वह तभी से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। शनिवार को कोटकपूरा पुलिस द्वारा आरोपी को किसी तरह से गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को पुलिस आरोपी अंग्रेज सिंह को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए लेकर गई थी, जहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कस्टडी से अपराधी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। अब फिर से उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।
वाह रे पंजाब पुलिस : पहले ही इरादा कत्ल मामले में 9 महीने बाद पकड़ा अपराधी, वो भी पुलिस कस्टडी से हुआ फरार
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
न्यायपालिका और हिन्दुत्व की वर्चस्ववादी परियोजना
Janhetaishi
अनुभव मनुष्य के जीवन की बहुत बड़ी ताकत है
Janhetaishi
मुद्दे की बात : पाक सीमा से प्रदूषण-घुसपैठ
Nadeem Ansari
न्यायपालिका और हिन्दुत्व की वर्चस्ववादी परियोजना
Janhetaishi
अनुभव मनुष्य के जीवन की बहुत बड़ी ताकत है
Janhetaishi
कौमुदी महोत्सव भी है दीपावली
Janhetaishi