नवरात्र पर सर्वत्र के भले के लिए पूजन व भंडारा आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी  02 April: नवरात्रों के दौरान अंबाला चंडीगढ़ हाइवे पर शहर के नगर खेड़ा, शिव मंदिर में सर्वत्र के भले के लिए विशाल भंडारा लगाया गया। हिमाचल कल्याणकारी सभा के पूर्व प्रधान मनीष अरोड़ा एवं परिवार की ओर से पहले शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अमन, शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। इसमें भारत विकास परिषद के डॉ बरखाराम, कोशिश सोसाइटी के अमित बिंदल उर्फ गोल्डी, भविप महिला विंग से मोनिका अरोड़ा, बेटा सिद्धार्थ और बेटी सिमरन,पूनम धवन समेत परिवार भी शामिल हुए। बाद में साथ लगती सैनी धर्मशाला में कढ़ी, चावल व हलवे का अटूट लंगर लगाया गया। इसमें सैंकड़ों की संख्या में राहगीरों समेत शहर के लोगों ने सेवा की और लंगर छका।

 

फोटो सहित : नवरात्र पर नगर खेड़ा, शिव मंदिर में भंडारे का दृश्य।

Leave a Comment