डिप्टी मेयर ने यूटी प्रशासक कटारिया को मैमोरंडम सौंप पूरा मामला समझाया
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। ट्राइसिटी के सैक्टर 20 में बने सरकारी फ्लैट्स अब कंडम होने लगे हैं। पिछले काफी समय से खाली पड़े होने से इनमें चोरियां भी होती रहती हैं। जबकि अपराधी तत्व इन्हें गलत कामों के लिए इस्तेमाल भी करने लगे हैं। लिहाजा खाली पड़े इन क्वार्टरों को रेनावेट कर इनका दोबारा से इस्तेमाल करने की मांग उठने लगी है।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ नगर निगम की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने इस मामले में यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को ज्ञापन दिया। उन्होंने क्वार्टरों के अलावा पुनर्वास कालोनी, टेनेमेंट मकानों के निवासियों को मालिकाना हक प्रदान करने की भी मांग उठाई। डिप्टी मेयर के अनुसार सैक्टर 20 में बड़ी संख्या में सरकारी मकान खाली पड़े हैं। नतीजतन इनकी स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है, जिससे चंडीगढ़ प्रशासन को भारी राजस्व घाटा भी हो रहा है।
डिप्टी मेयर ने कहा सरकार के हित में यह आवश्यक है कि इन खाली पड़े सरकारी आवासों का नवीनीकरण करा उन्हें सरकारी कर्मचारियों को आवंटित किया जाए। इससे प्रशासन को किराए के रूप में अच्छी आय होगी और इनकी देखभाल भी सही रहेगी। इसके अलावा, जिन सरकारी कर्मचारियों को सरकारी आवास नहीं मिल रहे हैं, वे इन आवासों का लाभ उठा सकेंगे। यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि जिन सरकारी आवासों में सरकारी कर्मचारी रह रहे हैं, उनका भी नवीनीकरण/रेनोवेशन आवश्यक है। इन आवासों की स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं है, जितनी होनी चाहिए।
————