
डिप्रेशन या कुछ और, आखिर किधर जा रही है युवा पीढ़ी, खासकर स्टूडेंट्स
कुरुक्षेत्र,, 13 सितंबर। हरियाणा की सबसे प्रतिष्ठित कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच शनिवार को यहां बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने हॉस्टल में फंदा लगा सुसाइड कर लिया। हालांकि आत्महत्या के कारण को लेकर पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच जारी होने की बात कहकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी।
बतातें है कि मृतक छात्रा जींद के गांव छातर की रहने वाली करीब 19 वर्षीय शगुन थी। वह विश्वविद्यालय के 12 नंबर लक्ष्मी बाई हॉस्टल के कमरा नंबर 17 में रहती थी। उसने फंदा क्यों लगाया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि वह शनिवार सुबह करीब 11 बजे हॉस्टल में साथ रहने वाली सहेलियों के साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए निकली थी। वहां जाकर उसने सहेलियों को कहा कि वह कमरे पर कुछ सामान भूल आई है, उसे लेकर आती है।
सहेलियां उसका इंतजार करती रही, लेकिन जब वापस नहीं आई तो उसके रुम पर गईं। जहां उसे फंदे पर लटका देख चिल्लाने लगी। आनन-फानन में हॉस्टल वार्डन पहुंची तो विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद उसे फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।